हल्द्वानी : दि मास्टर्स स्कूल का लगातार दूसरे वर्ष रहा शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम
हल्द्वानी। सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में दि मास्टर्स स्कूल पनियाली का प्रदर्शन उत्तम रहा है बारहवीं में इस वर्ष जो परीक्षा हुई थी उसके परिणाम सीबीएसई ने सोमवार को जारी कर दिए है जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए है सुमित सिंह चौथिया ने 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, विनय उपाध्याय ने 96.00% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, प्रेरणा आर्य ने 91.00% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय, शाक्षी जोशी ने 86.4% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया एवं श्रेया बिष्ट ने 84.2% अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया ने बच्चों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया एवं 100% प्रतिशत परीक्षाफल होने पर सभी बच्चों को बधाई दी एवं और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया, प्रबंधक चन्दन सिंह रैकवाल ने सभी मास्टर्स स्कूल परिवार एवं बच्चों को बधाई दी और भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।