सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
वन स्टॉप सेंटर व पुलिस ने ओखलीसिरौद गांव में अगले महीने होने वाली नाबालिग की शादी रुकवा दी है। परिजनों ने 18 वर्ष पूरे होने पर ही शादी करने का शपथ पत्र भरा है।
बताया जा रहा है कि इस वक्त बेटी कक्षा 11 में पढ़ रही है और उसकी उम्र 17 साल, तीन महीने है। इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत लोगों को जागरूक भी किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विभाग विभाग द्वारा ग्राम पासदेव में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुरेंद्र कुमार जिला समन्वयक ने बाल विवाह के दुष्परिणामों के अलावा अन्य कानूनी जानकारी दी। एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट के प्रभारी टीआर बगरेठा ने मानव तस्करी, महिला अपराधों, साइबर क्राइम के बारे में बताया। वन स्टॉप सेंटर की प्रबन्धक षष्टी कांडपाल ने घरेलू हिंसा, महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी। महिला शक्ति केंद्र की मनीषा जोशी कन्या गौरा धन आदि की जानकारी दी। इसके बाद वन स्टॉप सेंटर तथा एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा औखलीसिरौद गांव में एक नाबालिग की शादी रुकवाई।