⏩ व्यापारियों ने जताया तहसीलदार व जिला पंचायत का आभार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पनुवानौला बाजार में सफाई व्यवस्था का काम कुशलता से संचालित करने के लिए कूड़ा गाड़ी अब नियमित रूप से बाजार में आ रही है। जिसका असर यह देखा जा रहा है कि अब बाजार क्षेत्र में गंदगी का निस्तारण समय से हो जा रहा है। जिला पंचायत की इस मुहिम का व्यापारियों व आम जनता ने स्वागत किया है।
उल्लेखनीय है कि पनुवानौला बाजार क्षेत्र में सफाई कार्य हेतु कार्यालय जिला पंचायत द्वारा विगत दो माह से सप्ताह में 3 दिन कूड़ा गाड़ी भेजी जा रही है, जिससे बाजार क्षेत्र में साफ-सफाई बनी है। समस्त व्यापारी जिला पंचायत द्वारा चलाई गई इस मुहिम से अधिक प्रसन्न हैं। ज्ञात रहे कि पूर्व में तहसीलदार भनोली बरखा जलाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पंचायत कर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह कनिष्ठ सहायक द्वारा बाजार में कूड़ा निस्तारण हेतु एक कार्ययोजना तैयार की गई थी।
उसी कार्य योजना के तहत बाजार क्षेत्र में सफाई कार्य किया जा रहा है। साथ ही धर्मेंद्र सिंह रावत कर निरीक्षक जिला पंचायत अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि इसी प्रकार व्यवसायियों का सहयोग मिला तो वह बाजार क्षेत्र की दैनिक सफाई हेतु एक स्वच्छक की नियुक्ति भी करेंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह मेहता द्वारा सफाई कर्मियों का सहयोग किया गया है।