HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: बस में जोखिम में थी 20 सवारियों की जान, नशे...

Almora Breaking: बस में जोखिम में थी 20 सवारियों की जान, नशे में बस चला रहा चालक गिरफ्तार

— डंपर व स्कूटी सीज, 04 ट्रक चालकों को जुर्माना
— द्वाराहाट में उत्पाती शराबी गिरफ्तार​
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी ने आज लोधिया बैरियर में ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। शराब के नशे में बस चलाकर 20 यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक डंपर व एक स्कूटी सीज कर ली और 04 अन्य ट्रक चालकों को जुर्माना ठोका। उधर द्वाराहाट में एक उत्पाती शराबी गिरफ्तार किया है।

इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने लोधिया चेकपोस्ट के पास केमू की बस संख्या UK02 PA 0047 को चेक किया। हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही इस बस में 20 यात्री सवार पाए गए। चेकिंग में पाया गया कि इस बस का चालक मनोज द्विवेदी पुत्र नरेश कुमार द्विवेदी, निवासी दमुवाडूंगा हल्द्वानी, जिला नैनीताल शराब के नशे में है और वाहन चलाकर सवारियों की जान जोखिम में डाल रहा है। इस पर उन्होंने चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके बाद वाहन में सवार यात्रियों को टैक्सी यूनियन से वार्ता कर 03 टैक्सी गाड़ियों की व्यवस्था की गई और गंतव्य को रवाना किया गया।
डंपर व स्कूटी सीज

लोधिया बैरियर पर ही चेकिंग के दौरान इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने डंपर संख्या UK 04 CA 7864 व स्कूटी संख्या स्कूटी संख्या UK 01C 8237 को सीज कर लिया जबकि 04 अन्य ट्रक चालकों को जुर्माना ठोका। चेकिंग के दौरान पाया कि डंपर के चालक के पास कोई कागजात नहीं थे और वह भार क्षमता से अधिक रेता भरकर ढो रहा था जबकि स्कूटी चालक बेतरतीब व खतरनाक ढंग से वाहन चलाता मिला। दोनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त 04 ट्रकों का क्षमता से अधिक भार ले जाने पर मौके पर जुर्माना जमा करवाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
उत्पाती शराबी गिरफ्तार

द्वाराहाट: मुख्य बाजार द्वाराहाट में शराब पीकर उत्पात मचाने पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने नवीन आर्या पुत्र नेता राम निवासी ग्राम घगलोड़ी, थाना द्वाराहाट को उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub