Bageshwar News: सीएम के जनसंपर्क अधिकारी के नाम से एसपी को लिखा पत्र हुआ वायरल और चर्चा का विषय बना

दीपक पाठक, बागेश्वर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा एसपी बागेश्वर को लिखा पत्र जिले में सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तीन वाहनों के चालान निरस्त करने की बात लिखी गई है। यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने से चर्चा का विषय बना है।
यह पत्र गत दिवसस से क्षेत्र में सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है। इस पत्र में सीएम के जन संपर्क अधिकारी की ओर एसपी से तीन चालानों को निरस्त करने के लिए कहा है। पत्र में लिखा है कि उन्हें इसके लिए मुख्यमंत्री ने मौखिक निर्देश दिए हैं। हालांकि सीएनई इस पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन ऐसा पत्र वायरल हो रहा है। चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर सीएम नियम तोड़ने वाले वाहनों के चालान निरस्त क्यों करवा रहे हैं।
इस पत्र में प्रेषक का नाम नंदन सिंह बिष्ट लिखा गया है। पत्र मुख्यमंत्री के जन संपर्क अधिकारी लेटर हेड पर जारी हुआ है। उन वाहनों का नंबर भी साफ लिखा है, जिनका चालान निरस्त करने का अनुरोध किया गया है। पत्र एसपी बागेश्वर के नाम जारी हुआ है।
