HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: रेता-बजरी निकाल रहा मजदूर सरयू में बहा

Bageshwar Breaking: रेता-बजरी निकाल रहा मजदूर सरयू में बहा

  • इस साल अभी तक गोमती व सरयू नदी में बह चुके छह लोग
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

    आज सरयू नदी में एक नेपाली मजदूर बह गया है। वह रेता-बजरी निकाल रहा था। पुलिस उसे खोजने में जुटी है, लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं, बीते दिवस बहे नगर के युवक के अलावा एक अन्य महिला का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान पर है।

सोमवार को मंडलसेरा झूलापुल के समीप नेपाली मजदूर रेता-बजरी निकाल रहे थे। 37 वर्षीय राम बहादुर कार्की निवासी दहलेख, नेपाल बह गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जल पुलिस भी अलर्ट हो गई। लेकिन वह अभी तक नहीं मिल सका है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि पुलिस, फायर सरयू नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही है। वहीं, बीते रविवार को सरयू झूला पुल के समीप से बह गए पवन कुमार के अलावा विकास भवन के पास से बही जीवंती देवी का पता नहीं चल सका है। सरयू नदी में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। अभी तक गोमती और सरयू नदी में छह लोग बह गए हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments