बागेश्वर: आभूषण व्यापारी का कई रोज बाद भी नहीं चला पता

✍️ परिजनों ने मामला बताया संदिग्ध, एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरयू नदी में बहे व्यापारी का अभी तक पता नहीं…

...तो सांस्कृतिक शहर में स्थानाभाव बनेगा मेलों/महोत्सवों में रोड़ा!

✍️ परिजनों ने मामला बताया संदिग्ध, एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरयू नदी में बहे व्यापारी का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने पर जोर दिया।

मालूम हो कि बीते 28 जुलाई को आभूषण व्यापारी राजू वर्मा पुत्र राधाकृष्ण वर्मा के कथित रुप से सरयू नदी में बह जाने की सूचना मिली थी, लेकिन अभी तक वह नहीं मिल सके हैं। बर्फखाना, ठाकुरगंज, लखनऊ हाल तहसील रोड निवासी अनीता वर्मा पत्नी राजू वर्मा, रत्ना वर्मा, राशि वर्मा पुत्रि राजू वर्मा ने बताया कि वह यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके कमरे में सामान बिखरा हुआ था। कमरे में काम करने वाली मेड के अनुसार राजू वर्मा दूसरे दिन मथुरा व जयपुर सामान खरीदने के लिए जाने वाले थे। उन्होंने बैग में कपड़े, कुछ चांदी का सामान, नगीने व पांच सौ की कुछ गड्डियां रखी थीं। वह 15 वर्ष से चांदी के आभूषण व नगीनों का कारोबार करते थे। उनके पास अधिक रकम होनी चाहिए थी। पुलिस ने जांच में घर के अंदर आर्टीफीशियल पायल, बच्चों के हाथ के धागुले, अंगुठियां, लाकेट व नग, 100 तथा 20 रुपये के नोट बरामद कर उन्हें सौंपे हैं। कहा कि बीते 30 जुलाई को भी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अभी तक कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति नहीं मिल सकी है। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *