— ट्रैवलर जीप में सवार थे 16 लोग, अन्य सभी सकुशल
— बागनाथ के दर्शन के बाद जा रहे थे पाताल भुवनेश्वर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत बागेश्वर-कांडा मोटरमार्ग में कलना बैंड के पास आज एक ट्रैवलर जीप सड़क पर पलट गई। हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। वाहन में 16 लोग बैठे थे। सौभाग्य से अन्य सभी लोग सकुशल हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 लोगों का दल दिल्ली से पहाड़ घूमने आया था। शनिवार शिवरात्रि की सुबह सभी लोग बाबा बागनाथ के दर्शन के बाद दल पाताल भुवनेश्वर के दर्शन को जा रहे थे। बागेश्वर-कांडा मार्ग स्थित कलना बैंड के पास वाहन पर चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन के पलटते ही वाहन में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस व असपास के लोगों ने घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। अन्य लोग सकुशल बच गए। घायलों का इलाज कर रहे डा. गुंजन आर्या ने बताया की दो लोगों के हाथ में फैक्चर है। उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद यात्रा भी प्रभावित हुई है।