सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी, अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष अजय बोरा ने आम जन से सनातन धर्म के पुर्नउत्थान व हिंदुओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे आने और संगठन की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया है। बोरा यहां आयोजित संगठन की वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
कोवड-19 को ध्यान में रखते हुए आयोजित वर्चुअल मीटिंग में मीटिंग का मुख्य उद्देश्य हिंदुत्व व हिन्दू सनातन धर्म को आगे बढ़ाये जाने पर जोर देना रहा। जिलाध्यक्ष अजय बोरा ने कहा कि हिन्दू भाइयों को समाज में उचित सम्मान मिले इस हेतु प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले फेरी वालों का अनिवार्य सत्यापन होना चाहिए। ताकि किसी प्रकार के असामाजिक तत्व समाज में सक्रिय नही होने पायें।
इस मौके पर लव जिहाद, गौ-वंश संरक्षण, धर्मांतरण, मठ- मंदिर पुनरुद्धार पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू भाईयों के लिए रोजगार मुहैया कराने की दिशा में भी सार्थक प्रयास होने चाहिए। अध्यक्ष अजय बोरा ने राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी, अल्मोड़ा की सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय बोरा के अलावा जगदीश मेहरा (प्रदेश सचिव), किशन जलाल (रानीखेत जिला अध्यक्ष), पूरन रावत (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रानीखेत) रमेश चन्द्र कांडपाल (उपाध्यक्ष), भरत फर्तियाल (उपाध्यक्ष), चेतन मेहरा (उपाध्यक्ष), कमलेश गुप्ता (कोषाध्यक्ष), पियूष बौनी (मुख्य महासचिव), विकास नायक(महासचिव), अजय मेहता (महासचिव), अमित मेहता (महासचिव), प्रतीक भारती (संगठन महामंत्री), राकेश नेगी (संगठन मंत्री) आनन्द सिंह ऐठानी (मीडिया प्रभारी), अमन टकवल (मंत्री), सुनील रावत (मंत्री), पंकज जोशी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।