Himachal

नालागढ़ ब्रेकिंग : ग्राम पंचायत पोले दा खाला की जनता को मिली राशन के सब डिपो की सौगात

नालागढ़। ग्राम पंचायत पोले दा खाला में नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने राशन डिपो के सब डिपो का उद्धघाटन किया। ठाकुर ने बताया कि जनता की ये बहुत पुरानी समस्या थी, जिसका की आज हल कर दिया गया और अब जनता को कवारनी में राशन लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ठाकुर ने बताया कि अभी यहां सब डिपो का शुभारम्भ किया गया और बाद में इसे अलग से स्थाई डिपो बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जिससे कि जनता को पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में लो वोल्टेज इंप्रूमेंट प्रोजैक्ट के तहत प्रदेश सरकार से 3.25 करोड़ की लागत से 28 नए ट्रांस फार्मों को एचटी और एलटी लाइनों को लगाने के लिए प्रदेश सरकार से स्वीकृत करवाया था उसमें से 23 ट्रांसफॉमों का कार्य पूरा कर दिया गया है उसी प्रोजेक्ट के तहत पोले दा खाला और घाट में भी दो नए बिजली के ट्रांस फार्मों को लगाया गया जिससे कि जनता को अब बिजली की किल्लत से नहीं झुजना पड़ेगा और उन्होंने बताया कि जो पानी की पुरानी पाईप लाईने और पानी के स्टोरेज टैंक उनको चेंज करवाने के लिए 50 लाख रुपए मंजूर करवा कर पाईप लाईने डालने को भी किया जाएगा।

इसके लिए भी जनता ने धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि कवारन से खाला के लिए रोड को आने जाने के लिए जोड़ दिया गया है और जागली से रजवाए ओर पटीठ से मलेहनी रोड को भी जोड़ दिया और मेन रोड कवारन से चलोनी के लिए बनाई गई। सड़क में भी 3 पुलियों का निर्माण करवाया जाएगा और इसी प्रकार मेन रोड से गनेढ़ निचली, चलोनि, ठेला, इन सब सड़कों को आवश्यकता अनुसार बजट का प्रावधान किया जाएगा अम्बाला, रेतड, रोड को पक्का करवाने के कार्य को तेजी से किया जाएगा इसके अतिरिक्त बाड़ा, सिरस, खुई, गोलां पल्ली, सड़क को पक्का बनाने के लिए वन विभाग से वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाएगा इसके उपरांत मामले को मामले को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के समक्ष बजट का प्रावधान करने हेतु रखा जाएगा।

इन सड़कों को आपस में जोड़ने से जनता को आने जाने के लिए बहुत लाभ होगा और कटली से बाडा सड़क के लिए 2लाख रु दे दिए है इसके कार्य को भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा, ओर गोल जमाला से रतवाड़ी, पटीठ रोड को दुबारा से पक्का करवा दिया गया है। और उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। उन्होंने बताया कि इस पंचायत की गलियों और सड़कों की 75% समस्याओं को पूरा कर दिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है।

उन्होंने बताया कि भिन्न-भिन्न योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है और केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर योजनाएं शुरू की जाती है। यह कार्यक्रम कोविड-19 के अंतर्गत के जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया और जनता को कोविड-19 के बारे में बताया गया। उन्होंने जनता की अन्य समस्याओं को भी सुना कुछ का तो उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और बची हुई समस्याओं को सबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए ताकि जनता के कार्य हो सके।
इस मौके पर बाबू राम गोरखु राम, गीता राम ठाकुर, वार्ड पंच सुनीता देवी, दाता राम, संत राम, धर्म पाल, शेर सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती