Bageshwar News: बच्चों ने सांप—सीढ़ी व लूडो से दे डाली फार्म—6,7 व 8 की जानकारी, मतदाता जागरूकता अभियान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरइंटर कॉलेज गागरीगोल व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पुरड़ा के बच्चों ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस मौके पर बच्चों को विभिन्न खेलों…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
इंटर कॉलेज गागरीगोल व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पुरड़ा के बच्चों ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस मौके पर बच्चों को विभिन्न खेलों के माध्यम से फॉर्म छह, सात व आठ की जानकारी दी गई तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया।

स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला व आलोक पांडे की अगुवाई में इका गागरीगोल व राकइका पुरड़ा के बच्चों ने सांप सीढ़ी व लूडो खेलकर फार्म छह, सात व आठ की जानकारी ली। स्वीप के ब्लाक समन्वयक उमेश जोशी ने कहा कि एक स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान होना जरुरी है।

उन्होंने अठारह वर्ष पूरे कर चुके युवक व युवतियों से कहा कि वे मतदाता सूची में शीघ्र अपना नाम दर्ज कराएं। उन्होंने लोगों से एक जागरुक मतदाता बनने की अपील की और किसी भी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने को कहा। इस दौरान प्रधानाचार्य नन्दन सिंह अलमिया, नवीन तिवारी, सोनिया गौरव, ममता पांडे, चंद्र प्रभा मिश्रा, शंकर लाल टम्टा आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *