HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: अप्रैल शुरू होने के साथ ही धधकने लगे जिले के जंगल

बागेश्वर: अप्रैल शुरू होने के साथ ही धधकने लगे जिले के जंगल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अप्रैल लगते ही जिले के जंगलों का आग के आगोश में आना शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित चंडिका मंदिर के पास का जंगल गुरुवार की रातभर जलता रहा। इसके अलावा घरमघर रेंज के उपराड़ा व गरुड़ के वज्यूला का जंगल की सुलग रहे हैं। आग के कारण जहां वन संपदा को नुकसान हो रहा है, वहीं तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। वातावरण में फैल रही धुंध से लोगों को आंख में जलन महसूस हो रही है। अड़ोली के जंगल की आग बुझ गई है।

गुरुवार की शाम करीब सात बजे जिला मुख्यालय के जंगल में आग लग गई। आपदा विभाग को लोगों ने आग की सूचना दी। विभाग ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन इसके बावजूद जंगल रातभर जलता रहा। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे आग पर काबू पाया गया। शुक्रवार को धरमघर के उपराड़ा के जंगल में आग लग गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। गरुड़ के वज्यूला का जंगल भी जल रहा है। वन विभाग की टीम मौके के लिए रवना हो गई है।

इसके अलावा जिला मुख्यालय से लगे अड़ोली के जंगल में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के बजाए दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद प्रभागी अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत के निर्देश के बाद गणेश चंद्र के नेतृत्व में फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। वॉटर टेंडर, मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर के माध्यम से उन्होंने आग पर काबू पाया। इस मौके पर नवीन चंद्र, चंद्र राम, जगदीश सिंह, अंजुल पांडे, आनंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub