HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : धधक रहे जंगल, सुलग रही बेशकीमती वन्य संपत्ति, वन...

बागेश्वर ब्रेकिंग : धधक रहे जंगल, सुलग रही बेशकीमती वन्य संपत्ति, वन विभाग मौन, जिम्मेदार कौन

बागेश्वर। फायर सीजन में मौसम और लॉकडाउन ने इस बार जिले के जंगलों को जो राहत पहुंचाई थी। उसकी सारी कसर अब पूरी हो रही है। हर दिन धधक रहे जंगलों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन वन विभाग को न तो जंगलों की आग दिख रही है न जंगलों से निकल कर शहर के ऊपर छाया धुआं।

हैरत वाली बात तो यह हीै कि वन विभाग इस दावानल को बुझाने का प्रयास करते भी नहीं दिख रहा है। जिले में वनों में आग का सिलसिला पिछले महीने से बदस्तूर जारी है।


पौड़ीधार निवाी खिमुली देवी के अनुसार जंगल पिछले महीने से सुलग रहे हैं लेकिन वन विभाग की ओर से आग बुझाने की कोशिश भी दिखाई नहीं पड़ रही है। वे कहती हैं कि हम जंगल से सूखी लकड़ी भी काट कर ले जाते हैं तो वन विभाग के कर्मचारी कार्रवाई का खौफ दिखाने लगत हें लेकिन अब जब जंगलों में आग फैली हुई है वन विभाग कहीं नजर नहीं आ रहा।

बागेश्वर ब्रेकिंग : अब कांडा जीआईसी की प्राध्यापिका निकली कोरोना पॉजिटिव, 22 की जांच, स्कूल तीन दिन के लिए बंद
जिन जंगलों में आग लग रही है उनके आसपास के गॉव वालों का आरोप है कि बार बार आग लगने कि सूचना देने के बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती ।

अगर गांव वाले आग बुझाने जाएं तो उन पर ही उल्टा आग लगाने का आरोप लगा दिया जाता है। बागेश्वर के एक गॉव निवासी केवलानंद कांडपाल भी जलते हुए जंगल देख काफ़ी परेशान नजर आये। उन्होंने बताया की जंगल जलने की सूचना विभाग को टेलीफोन के माध्यम से दी जाती है, लेकिन कोई देखने भी नहीं आता भले ही कई दिनों से जंगल जल ही क्यों ना रहें हो ।
कालाढूंगी ब्रेकिंग : बैलपड़ाव में शिक्षिका मिली संक्रमित, स्कूल 3 दिन के लिए बंद
जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग के प्रयास जानने के लिए आज शाम डीएफओ बागेश्वर बलवंत शाही को हमने फोन किया लेकिन दूसरी ओर से फोन हनीं उठाया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments