HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: जंगल की आग पहुंची गांव; आग बुझाते 62 वर्षीया वृद्धा...

ALMORA NEWS: जंगल की आग पहुंची गांव; आग बुझाते 62 वर्षीया वृद्धा झुलसी; रामनगर रेफर; दर्जनों घास के लूटे व लकड़ियां आग में स्वाहा

सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण/अल्मोड़ा
जिले के भिकियासैंण तहसील अंतर्गत जंगल की आग में एक 62 वर्षीया महिला काफी झुलस गई। इसके अलावा वनाग्नि ने करीब 8 दर्जन घास के लूटे और लकड़ियों के ढेर जलाकर खाक कर दिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिकियासैंण तहसील के मझेड़ा गांव के जंगल में आग धधक पड़ी। तेजी से आग की लपटें आगे बढ़ी और देखते ही देखते पटवारी क्षेत्र बासोट के कुम्हार्ती गांव तक पहुंच गई। जहां ग्रामीणों द्वारा मवेशियों के लिए एकत्रित घास के लूटों और लकड़ियों के ढेरों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने घास के लूटों को बचाने के लिए आग बुझाने का प्रयास किया। ऐसे ही आग बुझाने के प्रयास में 62 वर्षीया वृद्धा गोमती देवी पत्नी गुसाई सिंह, निवासी कुम्हार्ती बुरी तरह झुलस गई। जिसे भिकियासैंण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा को हायर सेंटर रामनगर रेफर कर दिया। डा. एनके पांडे ने बताया कि वृद्धा करीब 63 प्रतिशत जली है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भिकियासैंण के बाजन, स्योतरा, बरकिंडा में आग की घटनाएं हो चुकी हैं और जंगलों की आग गांव तक पहुंच गई ​थी। जिसमें एक महिला झुलस गई थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub