हल्द्वानी : तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले की भोजन माताओं ने किया आंदोलन

हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज बुधपार्क के अंदर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर नैनीताल की भोजन माताओं ने प्रगतिशील संगठन मंच के बैनर के नीचे…


हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज बुधपार्क के अंदर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर नैनीताल की भोजन माताओं ने प्रगतिशील संगठन मंच के बैनर के नीचे जोरदार प्रदर्शन और राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। हल्द्वानी में आज बुधपार्क में नैनीताल जिले की भोजन माताओं ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की भोजन माताओं का कहना है कि हम लोगों से विद्यालय के अंदर अनेकों प्रकार के कार्य कराए जाते हैं लेकिन मानदेय के नाम पर केवल 2 से 4000 तक की रुपए दिए जाते हैं जबकि अन्य राज्यों में भोजन माताओं को 9 से 12000 रूपए तक मानदेय दिया जाता है।

अपडेट उत्तराखंड ब्रेकिंग : सीएम योगी भी बेचैन, दो परियोजनाओं में 157 लोग लापता, दस शव मिले, तपोवन सुरंग में फंसे 16 श्रमिक सुरक्षित निकाले, डीजीपी अल्मोड़ा से वापस लौटे

सबसे पहली हमारी मांग है कि भोजन माताओं को 15000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाए दूसरी मांग भी भोजन माताओं को परमानेंट नियुक्ति पत्र दिया जाए और तीसरी मांग कि यदि किसी भोजन माताओं को निकाला जाए उसके लिए उस से स्पष्टीकरण मांगा जाए। इन्हीं तीन सूत्री मांगों को लेकर आज भोजन माताओं ने बुधपार्क के अंदर धरना प्रदर्शन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वहीं संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

गंगा में बाढ़ से पूरा देश हिला,मोदी, अमित, एयरफोर्स और एनडीआरएफ अलर्ट

ऐसे आ रही उत्तराखंड के गढ़वाल में जल तबाही


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *