रूड़की। रुड़की में कुट्टू से बना भोजन खाने के बाद भारी संख्या में लोगों के बीमार होने से प्रशासन और खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से लेकर अन्य अधिकारी मामले की पड़ताल में जुट गए और मौके पर जाकर मरीजों से भी जानकारी ली। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अनाज मंडी स्थित एक दुकान में जाकर करीब 3 कुंतल कुट्टू का आटा अपने कब्जे में लिया है और उसे नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात करीब तीन दर्जन से अधिक में कुट्टू का आटा खाने के कारण बीमार हो गए थे जिनका उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल और पुलिस के अधिकारियों ने मरीजों से जानकारी ली एवं पता लगाया कि आटा कहां से आया था। पड़ताल में पता लगा कि रुड़की की अनाज मंडी स्थित एक दुकान पर आटा अलग-अलग दुकानों पर ले जाया गया था जहां से लोगों ने उसे खरीदा।
उसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में अनाज मंडी स्थित एक थोक दुकान में छापेमारी की वहां से टीम को 25 किलो के करीब 13 कट्टे कुट्टू के आटे के बरामद हुए। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने बरामद हुए आटे को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है इसके साथ अन्य दुकानों से भी आटे के सैंपल भरे गए हैं। इसके साथ ही दुकानदार से पूछा जा रहा है कि उसने कहाँ कहाँ आटे की सप्लाई की थी ऐसे सभी रिटेल दुकानदारों से आटा वापस मंगाने और नष्ट करने के निर्देश खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिए है। इस सम्बंध थोक व्यापारी पिंटू का कहना है कि उन्होंने और उनके परिवार ने स्वयं आटे का सेवन किया है उन्हें कोई दिक्कत नही हुई आटा बिल्कुल ठीक है।
वहीं खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सन्तोष कुमार का कहना है कि 25 किलो की 13 बोरियां जप्त की गई हैं और जिन्हें नष्ट किया जा रहा है। दुकानदार ने बताया कि उसने स्वयं बीज मंगवाकर आटे को पिसवाया था अब जहां भी यह आटा सप्लाई हुआ है वहां की भी जानकारी ली जा रही है। इस टीम में गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
इससे पहले की खबर
ब्रेकिंग उत्तराखंड : पहली ही नवरात्र का व्रत भारी पड़ गया सैकड़ों लोगों को, चिकित्सालय में गुजरी रात
रुड़की। नवरात्र का पहला ही व्रत यहां के दर्जनों को लोगों पर भारी पड़ गया। दरअसल कल शाम उन्होंने जिस कुट्टू के आटे से बने भोजन से व्रत खोला संभवत: वह विषाक्त था। रात होते-होते रुड़की के तमाम चिकित्सालयों के बाहर मरीजों की कतारें लगने लगीं। गनीमत रही कि अभी तक यह घटना जानलेवा नहीं हुई है। पुलिस बाजार में उपलब्ध कुट्टू के संदिग्ध आटे को जब्त करने के लिए अभियान चला रही है। दुकानदारों से कुट्टू के आटे की बिक्री न करने के लिए कहा गया है। कई लोगों की सेहत में प्राथमिक उपचार के बाद ही सुधार आ गया तो उन्हें रात ही घर वापस भेज दिया गया था।
लेकिन यहां के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में अभी भी दर्जनों लोग अपना उपचार करा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। कल पहले नवरात्र का व्रत था और यहां के हजारों लोगों ने कुट्टू के आटे से बने भोजन से व्रत खोला था। इसके बाद लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हो गई। रात में ही रुड़की के के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में मरीजों की लाइनें लग गई। कम से कम दो सौ लोगों के अस्पतालों में पहुंचने का अनुमान है।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
इनमें से कई प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिए गए। इस घटना की जानकारी पर पुलिस भी तुरंत ही एक्शन में आई और आज सुबह बाजार खुलते ही कुट्टू के संदिग्ध आटे को जब्त करने का अभियान छेड़ दिया गया। खाद्य विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई है विभाग की टीम भी छापेमारी करके कुट्टू के आटे के जब्तीकरण व सैंपलिंग का कार्य करने की तैयारी में है।
ब्रेकिंग पिथौरागढ़ : गणाई गंगोली में मृत मिला गुलदार, आपसी संघर्ष में मारे जाने की आशंका
इस नवरात्र पर कीजिए कुमाऊं की देवियों के दर्शन सीएनई के साथ