सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर
यहां चल रहे श्री भूमिया देवता क्रिकेट टूर्नामेंट बले का रविवार को फाइनल हो गया। फाइनल मैच में द्वाराहाट ब्लाक के कफड़ा की टीम 40 रनों से विजयी रही। मैच में कमेटी की टीम उपविजेता रही। फाइनल में कफड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 117 बनाए जबकि बले की टीम 15 ओवर में मात्र 77 रन बना सकी। मैन आफ दी सीरीज गणेश बोरा, मैन आफ़ दी मैच मनोज घोषित हुए। विजेता टीम को ट्राफी समेत 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कुंदन भंडारी रहे जबकि टूर्नामेंट आयोजक दीपक, कैलाश, चन्दन आदि लोगों द्वारा संचालन किया गया था
सोमेश्वर न्यूज: कफड़ा की टीम के नाम रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल
सीएनई सहयोगी, सोमेश्वरयहां चल रहे श्री भूमिया देवता क्रिकेट टूर्नामेंट बले का रविवार को फाइनल हो गया। फाइनल मैच में द्वाराहाट ब्लाक के कफड़ा की…