Almora News: मरचूला के पास नदी में बहे पिता—पुत्र का अभी नहीं चला पता, तैराक छान रहे नदी का कोना-कोना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सल्ट थानांतर्गत गत दिवस मरचूला पुल के समीप नदी में बहे दो व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल सका है जबकि रेस्क्यू जारी है। तैराक नदी का कोना—कोना छान रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस पुलिस सहायता केंद्र मरचुला से कांस्टेबल अजीत कुमार ने सल्ट थाने में मरचूला पुल के समीप दो लोगों के नदी में बहने की सूचना दी थी। इसके बाद थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र पंत मय फोर्स व आपदा राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने समन्वय स्थापित कर स्थानीय लोगों को साथ लिया।
तैराक तलाशे गए। पूछताछ करने पर पता चला कि राकेश कुमार पुत्र राम अवतार (30 वर्ष) निवासी बैंक कॉलोनी, पूनम विहार, मुरादाबाद तथा उनका 08 वर्षीय पुत्र कार्मिक रिवर क्रीक होटल के सामने नदी से बह गए हैं। जिनकी खोजबीन एवं बचाव राहत के लिए रेस्क्यू किया गया और काफी प्रयासों के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है। बहरहाल आपदा राहत टीम के साथ रेस्क्यू जारी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
अन्य खबरें
Almora : मरचूला के पास नदी में बहे पिता—पुत्र का अभी नहीं चला पता, तैराक छान रहे नदी का कोना—कोना
Corona Update Uttarakhand: राज्य में एक हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 51 नए मरीज
हल्द्वानी : केजरीवाल के उत्तराखंड को मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर कांग्रेस का पलटवार