Almora News: जिले के किसानों को उचित मूल्य पर मिलेगा मंडुवा व झंगोरा, 08 केंद्रों से खरीद शुरू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को मंडुवा एवं झंगोरा का अब उचित मूल्य मिल सकेगा। स्टेट मिलेट मिशन योजना 2020 के अन्तर्गत सीधे किसानों से मंडुवा एवं झंगोरा की खरीद गत वर्ष की भांति वर्ष 2021-22 में भी सहकारी संस्थाओं के माध्यम से 15 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हो चुकी है। जिला सहायक निबन्धक सहकारिता रणजीत सिंह राणा ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में मंडुवा एवं झंगोरा खरीद हेतु 08 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

उन्होने बताया कि जनपद की बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति कुवॉली, धामस, पनुवानौला, कोलदोड़म महाकालेश्वर, गनियाद्योली, भैसड़गॉव एवं जागनाथ स्वायत्त सहकारिता धौलादेवी में क्रय केन्द्र बनाये गये है। उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि० देहरादून द्वारा मंडुवा एवं झंगोरा की क्रय दरें निर्धारित की गयी है।
क्रय केन्द्रों पर सहकारी समितियाँ किसानों से दो हजार पाँच सौ रू० प्रति कुन्तल की दर से मंडुवा तथां दो हजार पाँच सौ रू० प्रति कुन्तल की दर से झंगोरा क्रय करेगी। सहकारी समितियों के इन क्रय केन्द्रों पर 15 अक्टूबर 2021 से 15 दिसम्बर 2021 तक खरीद का कार्य किया जायेगा।