✍️ डीएम विनीत तोमर ने जागेश्वर पहुंचकर व्यवस्थाएं परखीं
✍️ अधिकारियों को दिए तैयारियां व व्यवस्थाएं करने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जागेश्वरधाम में 16 जुलाई यानी कल से लग रहे प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम एवं जागेश्वर मेले के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज जिलाधिकारी विनीत तोमर आज जागेश्वर पहुंचे और उन्होंने सभी व्यवस्थाएं परखीं। साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन के लिए जरुरी तैयारियां करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी श्री तोमर ने टीआरसी जागेश्वर में बैठक भी ली। जिसमें मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि मेले के उद्घाटन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आगमन होगा और इसलिए सभी तैयारियों को चाक चौबंद किया जाए। उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया तथा तैयारियों को परखा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम के कार्यक्रम के लिए मंच, टेंट व बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। साथ ही कहा कि मेले में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने पाए। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने आम लोगों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय व्यापारियों से भी अपील की है कि मेले की सभी व्यवस्थाओं को बनाए रखने में अपना सहयोग दें और गंदगी इधर उधर न फैलाएं। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, डीएफओ हेम चंद्र गहतोड़ी, उपाध्यक्ष मंदिर समिति नवीन चंद्र भट्ट, उप जिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील राज, जैंती भनोली एनएस नगन्याल, प्रबंधक मंदिर समिति ज्योत्सना पंत, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय व्यापारी उपस्थित थे।