HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा की पटाल बाजार को मूल रूप में लाने की कवायद को...

अल्मोड़ा की पटाल बाजार को मूल रूप में लाने की कवायद को लग रहे पंख

— जिले से भेजे प्रस्ताव पर शासन ने गौर फरमाया, मांगी विस्तृत आख्या
— डीएम ने पहल आगे बढ़ाते हुए अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी की मशहूर पटाल बाजार को फिर से मूल स्वरूप में लाने की कवायद परवान चढ़ने लगी है। इसके लिए भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने गौर फरमाया है और अब विस्तृत आख्या के साथ कार्ययोजना जिला प्रशासन से मांगी है। पहल को आगे बढ़ाते हुए डीएम वंदना ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कार्ययोजना तैयार करने की दिशा में कदम उठाए हैं। उन्होंने कई जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

गौरतलब है कि अल्मोड़ा के ऐतिहासिक पटाल बाजार को मूल रूप में संरक्षित करने के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया था, जिसके लिए अब शासन ने विस्तृत आख्या के साथ चरणबद्ध कार्य योजना मांगी है। इसी संबंध में विभिन्न कार्यों को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पटाल बाजार में होने वाले कार्यों रंग रोगन, साज सज्जा, कलर कोडिंग, फसाड़ आदि के बारे में नियम और शर्तें तैयार करें। जिसमें यह शामिल हो कि स्थानीय निवासियों तथा दुकानदारों द्वारा कार्य पूर्ण होने के उपरांत उसके रखरखाव एवं कोई अन्य परिवर्तन जिला प्रशासन/नगरपालिका की अनुमति के बिना नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य दो चरणों में होना है।

प्रथम चरण में बिजली के तार, टेलीफोन के तार, पानी की लाइन जैसी यूटिलिटी को भूमिगत किया जाएगा। दूसरे चरण में बाजार के सौंदर्यीकरण एवं पटाल बिछाने का कार्य होगा। जिलाधिकारी ने यूपीसीएल तथा जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमिगत होने वाली यूटिलिटी की ड्राइंग तैयार करें। इस कार्य को उन्होंने विषय विशेषज्ञों के माध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी सौंपे गए कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेकर जल्द से जल्द पूर्ण करें, ताकि शासन के निर्देशानुसार कार्य योजना भेजी जा सके। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अल्मोड़ा भरत त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महेंद्र बने जिलाध्यक्ष, हरीश चुने गए मंत्री

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments