अल्मोड़ा। लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने एवं लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कुल 06 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही कर 1500 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 14 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया। उधर सोमेश्वर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर भी कार्रवाई हुई। थानाध्यक्ष सोमेश्वर रमेश सिंह बोहरा द्वारा सोमेश्वर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान वाहन संख्या 01ए-7010 को रोका गया। इस दौरान वाहन चालक दीवान सिंह महरा पुत्र कुंवर सिंह महरा निवासी ग्राम मवे पोस्ट लोध शराब पिए पाया गया। जिस पर थाना सोमेश्वर में मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 3/5/181/129/ 194डी/146/196 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया।
अल्मोड़ा : लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना पर 20 के खिलाफ कार्रवाई, शराब पिए था चालक, वाहन सीज
अल्मोड़ा। लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने एवं लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कुल 06 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम…