देहरादून। लच्छीवाला रेंज के नागल बीट में एक खेत से वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने एक अजगर को रेस्क्यू किया है। अलगर जहांगीर खान के खेत में देखा गया था। इसकी जानकारी खेत स्वामी ने बीट आफिसर राजेश डोभाल को दी। जिन्होंने रेस्कयू टीम को मामले की जानकारी दी। इसके बाद टीम प्रभारी रवि जोशी, जितेंद्र बिष्ट, राजेश डोभाल व विमल बिष्ट की अीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में टीम को अजगर मिल गया। जिसे जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर की लंबाई 17 फीट नापी गई।
देहरादून न्यूज : खेत में घुसा अजगर, ग्रामीणों के होश फाख्ता, टीम ने किया रेस्कयू
RELATED ARTICLES