सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते चले जाने के मद्देनजर आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिले में संक्रमण की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए संक्रमण से बचाव व रोकथाम के उपायों पर चर्चा की। खासतौर से उन्होंने ऑक्सीजन की आपूर्ति बरकरार रखने और कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए उपयुक्त स्थान चयनित कर नियमानुसार दाह संस्कार कराने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए टै्रकिंग व टेस्टिंग पर खासा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए हल्द्वानी स्थित फर्म से आवश्यक समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि आक्सीजन आपूर्ति निर्बाध रूप से जनपद को प्राप्त होती रहे। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। भदौरिया ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में अतिरिक्त आक्सीजन कन्सट्रेटर को तत्काल उपलब्ध कराया जाय, ताकि उसे बेस चिकित्सालय में आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जा सके। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए अतिरिक्त एम्बुलेंस की डिमाण्ड आरटीओ को प्रेषित करने के निर्देश दिए। ताकि जरूरत के मुताबिक एम्बुलेंस उपलब्ध हो सके।
Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए उपयुक्त स्थान चयनित की जाए और कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत शवों का अन्तिम संस्कार कराने की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिए अधिकाधिक लोगों को कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अपील की। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, पीएमएस बेस चिकित्सालय डा. एचसी गड़कोटी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, महाप्रबन्धक उद्योग डा. दीपक मुरारी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत
कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।