Almora News: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिलाधिकारी ने अफसरों को किया सतर्क, सभी जरूरी इंतजामात यथासमय करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये समीक्षा…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में जिले के सभी उपजिलाधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी वअर्चुल तरीके से जुड़े रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सालयों में तीसरी लहर के मददेनजर की जाने वाली व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर लें। चिकित्सालयों में आक्सीजन सिलेण्डर, कन्सन्ट्रेटर व अन्य जरूरी उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये गये हैं। इसके बाद भी कहीं जरूरी उपकरणों की जरूरत है, तो उसकी तत्काल मांग भेंजे।

उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों को अतिरिक्त जनरेटर उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में उन्होंने विभिन्न चिकित्सालयों में किये जाने वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि कहीं पर बच्चों के लिए अतिरिक्त बैड बढ़ाने की आवश्यकता हो, तो उसे भी बढ़ा लिया जाय। जिलाधिकारी ने बच्चों को दी जाने वाली माइक्रो न्यूट्रीएन्टस् विटामिन ए, सी व जिंक आदि की दवाईयों के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा भी की और संतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये और कहा कि यदि राजस्व उप निरीक्षकों की आवश्यकता हो, तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सैम्पलिंग करायी जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्सधिकारी डा. सविता हयांकी, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, शिप्रा पाण्डे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, डा. दीपांकर डेनियन, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा उपजिलाधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *