BageshwarCNE SpecialUttarakhand

Bageshwar Special : चतुर्थ श्रेणी कर्मी की बेटी रबीना कोरंगा ने किया प्रदेश में टॉप

पिता की मेहनत लाई रंग – किराए के मकान में रहकर पढ़ाई, रबीना ने किया प्रदेश में टॉप

बागेश्वर। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो गया है। एक बार फिर प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी है। बेहतर रिजल्ट के मामले में प्रदेशभर में बागेश्वर जिला टॉप पर रहा है, तो वहीं पिथौरागढ़ जिला दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा देहरादून को 13वां स्थान मिला है।

हाईस्कूल में बागेश्वर की बेटी रबीना ने किया उत्तराखंड टॉप | Bageshwar’s daughter Rabina topped Uttarakhand in high school

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जिले की बेटी रबीना कोरंगा (Rabina Koranga) ने उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि रबीना ने हाईस्कूल की परीक्षा में 98.40 अंकों के साथ प्रदेशभर में बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने जिला टॉप भी किया है।

रबीना ने किया प्रदेश में टॉप | पिता की मेहनत लाई रंग | Rabina did the top in the state

रबीना कोरंगा के पिता नरेंद्र सिंह कोरंगा राजकीय इंटर कॉलेज माजखेत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। पिता की मेहनत का फल उनकी बेटी रबीना ने प्रदेश में टॉप स्थान लाकर उनको दिया है।

रबीना बागेश्वर जिले के विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा की छात्रा है

रबीना कोरंगा बागेश्वर जिले के विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा की छात्रा है। उन्होंने प्रदेशभर में बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल कर अपने कॉलेज के साथ बागेश्वर जिले का नाम रोशन किया है। रबीना ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के बालिका वर्ग में 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।

किराए के मकान में रहकर पढ़ाई

रबीना ने बताया कि वह बागेश्वर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करतीं है, उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन 7-8 घण्टे पढ़ाई करतीं है। सेफ स्टडी करते हुए रबीना ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिला टॉप भी किया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में वह शिक्षक बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देंगी।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में ये रहे टॉप

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वान ने 500/495 अंक 99.00 फीसदी के साथ उत्तराखंड टॉप किया है। जबकि 12वीं में हरिद्वार जिले के SVMIC MAYAPUR की दिया राजपूत ने 485/500 अंक 97.00 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड टॉप किया है।

UK Board Result 2022 : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में टॉप 25 में इन छात्रों ने मारी बाजी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती