सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर आज सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज भी गांधी पार्क में दो घंटे का धरना दिया। समिति हर मंगलवार को डीडीए के खिलाफ धरना देते आ रही है। समिति ने कहा है कि जब तक प्राधिकरण समाप्त नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
धरने में समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, भारत रत्न पांडेय, महेश चंद्र आर्या, ललित मोहन, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चंद्र जोशी, हर्ष कनवाल, चंद्रमणि भट्ट, राधा नेगी, जया पांडे, भानु पांडे, पुष्पा रावत, सरस्वती, रेखा रावत, कांता नेगी, राजू गिरी, सुनीता पांडे, योगेश कुमार टम्टा, प्रतेश पांडे, युसुफ तिवारी, तारा चंद्र साह आदि शामिल थे।