अल्मोड़ा : शहर की चरमरा रही यातायात व्यवस्था, समस्या से दिलायें निजात, रा.ज.सेवा समिति ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय जन सेवा समिति के व्यस्तम एलआर साह रोड पर चरमराती यातायात व्यवस्था की ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित करते हुए इस समस्या से नगर वासियों को निजात दिलाने की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने संबंधित पुलिस अधिकारी को यथोचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया है।
समिति की अध्यक्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी और महा सचिव प्रकाश रावत ने एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि इन दिनों अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। एल.आर. साह रोड के दोनों ओर दोपहिया व चौपहिया वाहन आड़े—तिरछे खड़े कर दिए जा रहे हैं। जगह—जगह अनाधिकृत रूप से बाइक आदि की पार्क कर दी जा रही हैं। जिससे राहगीरों व बुजुर्ग महिलाओं को चलने—फिरने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आए—दिन जाम की स्थिति बन रही है। उन्होंने एसएसपी से आग्रह किया कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करें। इधर राष्ट्रीय जन सेवा समिति द्वारा उठाई गई समस्या के निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि एसएसपी के मौजूद नही होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित यह ज्ञापन पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने रिसीव किया।