देहरादून। निरंजनपुर की सब्जी मंडी में फैला कोरोना संक्रमण सरकार के लिए भी सिरदर्द बन गया है। अब जक प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की बात सामने आने से सरकार यह मान रही थी कि यह स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। लेकिन निरंजनपुर संब्जी मंडी में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने सरकार की नींद उड़ा दी है। वैसे चंपावत में भी कुछ ऐसी ही स्थिति सामने आ रही है। यहां भी कई कोरोना संक्रमितों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। यानी यह स्थानीय संक्रमण का ही शिकार हो रहे हैं। फिलहाल सरकार चंपावत के मामले में तो इतनी सक्रिय नहीं दिख रही है लेकिन देहरादून को कम्यूनिटी स्प्रेड से बचाने के लिए सरकार ने सप्ताह में दो दिन देहरादून नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह से बंद रखने के का निर्णय लिया है। अब से कुछ देर पहले जिलाधिकारी ने भी इस मामले में आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश देहरादून नगर निगम क्षेत्र पर लागू होगा। और यही प्रक्रिया हर सप्ताह अपनाई जाएगी। आदेश के मुताबिक शुक्रवार की शाम सात बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक देहरादून पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं जैसे दवा, दूध, सब्जी की दुकाने और पेट्रोल पंप ही खुलेंगे। सोमवार से बाजार इन दिनों की भांति ही खुलेगा।
ब्रेकिंग न्यूज : देहरादून को कम्युनिटी स्प्रेड से बचाने के लिए हर सप्ताह शुक्र-शनि का शहर होगा लॉक, पढ़िये डीएम के आदेश
देहरादून। निरंजनपुर की सब्जी मंडी में फैला कोरोना संक्रमण सरकार के लिए भी सिरदर्द बन गया है। अब जक प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की बात…