चमोली। यहां की विष्णुगाढ़ जल विद्युत परियोजना की एक कार्यदायी कंपनी हिंदूस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक श्रमिक के सीने पर सीआईएसएफ के जवान द्वारा अपनी रिवाल्वर तानने के बाद हंगामा हो गया। देखते ही देखते श्रमिकों ने परियोजना का काम रुकवा दिया। काफी देर हंगामा होने के बाद श्रमिकों ने देश के गृहमंत्री अमित शाह और चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया को ज्ञापन भेजकर आरोपी सीआईएसएफ जवान को निलंबित करने और परियोजना की सुरक्षा सीआईएसएफ से वापस लेने की मांग की। काफी देर बाद नारेबाजी के बाद आखिर अधिकारियों के दखल के बाद मामला शांत हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार विष्णुगाढ़ जल विद्युत परियोजना पीपलकोटी में कार्यरत हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे काम करने के लिए परियोजना के प्रवेश द्वार पर पहुंचे ही थे कि विवाद शुरू हो गया। श्रमिकों का कहना है कि गेट पर खड़े श्रमिक आपस में बितया रहे थे, कि वहां तैनात सीआईएसएफ के एक कर्मचारी को लगा कि श्रमिक उसके बारे में बातें कर रहे हैं। इस गलत फहमी से तिलमिलाए एक जवान ने सूरज कुमार नामक श्रमिक के सीने पर अपनी रिवाल्वर तान दी और कहा कि इसमें लोड सारी गोली तेरी छाती में उतार दूंगा। इसके बाद वहां हंगामा हो गया।
आनन फानन में मजदूरों ने बैठक के बाद परियोजना का काम बंद करवा कर कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को ज्ञापन भेजकर आरोपी कर्मी को निलंबित करने और यहां से सीआईएसएफ को हटाने की मांग की। परियोजना के निर्माण कार्य टीएचडीसी की कार्यदायी संस्था हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। कुछ ही देर में हंगामे की सूचना पाकर कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बामुश्किल श्रमिकों को शांत किया।