HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटे बागेश्वर के बच्चे

Bageshwar: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटे बागेश्वर के बच्चे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 06 से 08 दिसंबर तक देहरादून में आयोजित कला उत्सव में जिले के 20 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिनमें कई बच्चों ने उच्च स्थान पाया है और अब अव्वल रहे प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे।

पारंपरिक लोकगीत विधा में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बागेश्वर के सार्थक ग्वासीकोटी, खेल-खिलौने विधा में राजकीय इंटर कॉलेज सलानी की मनीषा रावल, पारंपरिक लोक वादन विधा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली की लक्षिता जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन विधा में जिम कार्बेट इंटरनेशनल स्कूल बागेश्वर की संगीता जोशी व नाटक विधा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली की चांदनी कोरंगा द्वितीय, नाटक विधा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली के चंदन भट्ट व बालक खेल-खिलौने विधा में गौरव सिंह दोसाद तृतीय स्थान पर रहे। प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी अब राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा किरन जोशी, डायट प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला, डायट प्रवक्ता संदीप कुमार जोशी, रवि कुमार जोशी, सविता जोशी, डॉ. हरीश दफौटी, राकेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments