HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: प्राध्यापक द्वारा छात्रा से छेड़खानी का मामला उजागर, छात्र भड़के,...

Bageshwar Breaking: प्राध्यापक द्वारा छात्रा से छेड़खानी का मामला उजागर, छात्र भड़के, हंगामा

  • छात्रा ने प्राचार्य से की थी शिकायत, अब तक कार्रवाई नहीं
  • कालेज में प्रदर्शन, पुलिस से भी छात्रों की नोकझोंक
  • प्राध्यापक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की पुरजोर मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पीजी कालेज बागेश्वर की एक छात्रा से प्राध्यापक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा ने ऐसा आरोप लगाते हुए प्राचार्य से शिकायत की है। इससे मामला तूल पकड़ गया, क्योंकि संबंधित प्राध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से गुरुवार को छात्र भड़क गए। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कालेज में हंगामा होते ही पुलिस पहुंच गई और पुलिस से भी छात्रों की नोकझोंक हुई।

गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिन भर गहमा-गहमी रही। छात्र-छात्राओं ने एक प्राध्यापक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्हें तत्काल कालेज से हटाने की मांग पर अड़ गए। छात्रों ने कहा कि आए दिन कालेज में छात्राओं का उत्पीड़न हो रहा है। छात्रों ने कहा कि तीन दिन पहले एक छात्रा ने प्राध्यापक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है और प्राचार्य को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में कालेज में छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आरोपित प्राध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और उसे कालेज से हटाने की मांग की। मामला बिगड़ते देख पुलिस भी पहुंच गई। छात्रों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि तहरीर नहीं आई है। छात्रा प्राथमिकी दर्ज कराए, तो उस पर नियमों के आधार पर कार्रवाई होगी। इधर, प्रभारी प्राचार्य डा. एसएस धपोला ने कहा कि छात्रा का शिकायती पत्र मिला है। जिसे जांच के लिए महिला निवारण प्रकोष्ठ को दिया गया है। जांच के बाद रिपोर्ट आएगी। उसके बाद जांच रिपोर्ट उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दी जाएगी। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, दीपक गस्याल, प्रकाश वाछमी, हरेंद्र दानू, आशीष कुमार, कुनाल डयाराकोटी, बबलू मेहरा, योगेश जोशी, दर्शन जोशी आदि मौजूद थे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments