अल्मोड़ा: बरेली से जागेश्वर जा रही कार तड़के खाई में गिरी

✍️ 07 लोग चोटिल, 04 लोग गंभीर रुप से घायल ✍️ रेस्क्यू कर सभी को निकालकर अस्पताल भेजा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नववर्ष के पहले दिन…

बरेली से जागेश्वर जा रही कार तड़के खाई में गिरी

✍️ 07 लोग चोटिल, 04 लोग गंभीर रुप से घायल
✍️ रेस्क्यू कर सभी को निकालकर अस्पताल भेजा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नववर्ष के पहले दिन तड़के एक कार धौलछीना थाना अंतर्गत दलबैंड के निकट पेटशाल के पास खाई में जा गिरी। घटना में कार में सवार सभी 07 लोग घायल हो गए, इनमें से 04 लोग गंभीर बताए गए हैं। सूचना मिलने पर थाना धौलछीना से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसा आज सुबह 5 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। इसकी सूचना डायल नंबर 112 से पुलिस को​ मिली। पुलिस के अनुसार आर्टिका कार संख्या यूपी 16 ईके 2368 बरेली से जागेश्वर जा रही थी। जो संतुलन गड़बड़ाने से निकटवर्ती दलबैड निकट खाई में गिर गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार में सवार 07 लोगों दीपक शर्मा व प्रदीप शर्मा निवासीगण सेक्टर 70 नोएडा, उत्तर प्रदेश, अंकित, आशु शर्मा, अमर शर्मा, सुरेश शर्मा व सुनील शर्मा निवासीगण बरेली को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया। घायल सभी हैं, किंतु 04 लोग गंभीर रुप से घायल बताए गए हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया। प्रथम दृष्टया दुर्घटना की वजह चालक की थकान और पहाड़ों में वाहन चलाने के कम अनुभव को माना जा रहा है। रेस्क्यू टीम में थानाध्यक्ष विजय नेगी, अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र नेगी, धीरेन्द्र बड़ाल व सन्तोष कुमार, कांस्टेबल धनी राम, रवि तथा एसडीआरएफ टीम शामिल रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *