Almora Breaking: साईकिल से नगर परिक्रमा पर निकले कप्तान, बारीकी से देखा ट्रैफिक इंतजाम

➡️ जहां गलत देखा, तत्काल करवाई कार्यवाही➡️ अब सुबह 06 बजे से लगाया ट्रैफिक पर पहरासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर की यातायात व्यवस्था का बारीकी से हाल…

➡️ जहां गलत देखा, तत्काल करवाई कार्यवाही
➡️ अब सुबह 06 बजे से लगाया ट्रैफिक पर पहरा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर की यातायात व्यवस्था का बारीकी से हाल जानने के लिए SSP ALMORA प्रदीप कुमार राय आज अल्मोड़ा नगर की सड़कों पर साईकिल से ही निकल पड़े। उन्होंने जाम लगने के पाइंट चेक किए और पार्किंग की स्थिति करीब जाकर देखी। SSP ने साईकिल से माल रोड, धारानौला, एनटीडी, एलआरसाह रोड की सैर करते हुए यातायात व्यवस्था को बारीकी से परखा और ड्यूटी पर लगे पुलिस कार्मिकों से जानकारी ली।
मौके पर हुआ Action

साईकिल से सैर के दौरान उन्हें RCM मॉल समेत कई अन्य जगहों पर बेतरतीब पार्किंग से जाम की स्थिति नजर आई, तो उन्होंने सीओ अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, यातायात निरीक्षक, इंटरसैप्टर प्रभारी को तत्काल मौके पर बुलाया और सड़क पर गलत ढंग से पार्क हुए वाहन को सीज करवाया। यातायात प्रभारी गणेश हरड़िया व इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत से कहा कि वर्तमान में पर्यटन सीजन चरम पर है और लोग सड़कों पर ही अपने वाहन को खड़ा करके शहर में घूमने निकल रहे है। जिस कारण शहर में जाम की स्थिति बन रही है। उन्होंने सड़क पर नो पार्किंग में खड़े वाहनो के विरुद्ध मोटर अधिनियम मे कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में नो पार्किंग वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर ‘नो पार्किंग’ बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग पर लगे 10 वाहन चालकों व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 01 वाहन चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर ही चालानी कार्यवाही करवायी।
अब 06 बजे लगा पहरा

निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने नगर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए प्रातः 06 बजे से अतिरिक्त ट्रैफिक ड्यूटियां लगाने का निर्णय लिया है। जिससे सैलानियों व स्थानीय लोगों को यातायात सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। यातायात निरीक्षक, इंटरसैप्टर प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रातः 06 बजे से शहर की यातायात व्यवस्था को देखेंगे, जिससे शहर में किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति नहीं बनने पाए। इस निर्देश पर यातायात निरीक्षक, इंटरसैप्टर प्रभारी द्वारा प्रातः 06 बजे से 01 कर्मचारी को चौघानपाटा से KMOU स्टेशन तक पैदल, 01 कर्मचारी को केमू स्टेशन से टैक्सी स्टैण्ड तिराहे तक पैदल व कोतवाली अल्मोड़ा के चीता मोबाईल कर्मचारियों को चौघानपाटा से लक्ष्मेश्वर तक लगातार गश्त करने व सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटवाने व जाम की स्थिति टालने संबंधी ड्यूटी लगायी गई है।
पर्स मिला, सुपुर्द किया
साईकिल से भ्रमण के दौरान ही एसएपी को विशाल मेगा मार्ट के पास सड़क किनारे किसी राहगीर का पर्स गिरा मिला, जिसमें नगदी भी थी। उन्होंने तत्काल कोतवाली अल्मोड़ा की एचपीयू को मौके पर बुलाकर पर्स में मिले परिचय पत्र के आधार पर परिक्षित कुमार साह से सम्पर्क करवाया और पर्स व नगदी को उनके सुपुर्द करवाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *