-अभी तक नहीं खुला पीआरडी जवान की मौत का मामला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कपकोट तहसील निवासी पीआरडी जवान की मौत से आज तक पर्दा नहीं उठ सका। इस स्थिति पर मृतक के भाई ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज भाई ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द मामले से पर्दा हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द मामले का खुलासा नहीं हुआ, तो वह 05 अप्रैल से सरयू पुल पर धरने पर बैठ जाएंगे।
शुक्रवार को राजेंद्र प्रसाद व अन्य पांच लोग एसडीएम मोनिका से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपा और इसके माध्यम से कहा है कि उनका भाई खुशाल राम पीआरडी जवान था। 16 फरवरी को तुपेड़ के भगवती मंदिर के समीप के जंगल में उसका शव मिला। तब से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, किंतु आज तक मामले का खुलासा नहीं हो सका है। मामले को लेकर वह कई बार पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। उन्होंने चेतवानी दी कि यदि अविलंब मामले का खुलासा नहीं हुआ, तो वे 05 अप्रैल 2023 से सरयू पुल पर धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह गड़िया, हरीश उपाध्याय, गणेश चंद्र, मनोज पाठक, बसंत प्रसाद, बिशन राम आदि मौजूद रहे।