SDRF Rescue Operation
सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/बेतालघाट
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते उफनाए डोलकोट गधेरे में बाइक समेत बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट का शव बुधवार देर रात दो बजे SDRF टीम ने बरामद कर लिया। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब देवेंद्र सिंह खैरना बाजार से अपने साथी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल गांव निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट बेतालघाट रेंज में वन दरोगा के पद पर कार्यरत थे। बुधवार रात्रि करीब 8 बजे वह एक साथी युवक के साथ बाइक से घर की ओर लौट रहे थे। रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित डोलकोट गधेरे को पार करते समय अचानक तेज बहाव में आकर उनकी बाइक फिसल गई और दोनों युवक पानी में गिर गए।
साथी युवक किसी तरह ऊपर की ओर अटक गया और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तेज बहाव में बह चुके देवेंद्र की तलाश तत्काल शुरू कर दी गई।
SDRF और प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू, जेसीबी से डायवर्ट किया गया पानी
सूचना मिलते ही कैंचीधाम तहसील प्रशासन, बेतालघाट पुलिस और SDRF की छड़ा इकाई मौके पर पहुंची। अंधेरा और पानी का तेज बहाव सर्च ऑपरेशन में बड़ी बाधा बना। राहत दल ने दो लोडर मशीनों की सहायता से गधेरे का बहाव डायवर्ट करने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद रात्रि करीब दो बजे देवेंद्र का शव गधेरे के बीचोंबीच फंसा हुआ मिला। SDRF ने शव को बाहर निकाला और राजस्व पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा।
स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना पर बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख अंकित साह, पटवारी कमल जोशी, मोहम्मद शकील अहमद सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। लोगों ने सरकार से इस खतरनाक गधेरे पर स्थायी पुल निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

