काशीपुर/हल्द्वानी। यहां फैक्ट्री में काम करने वाली एक युवती की बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूलता मिला। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के बेतालघाट निवासी चंदन सिंह वोहरा की 18 वर्षीय पुत्री काजल वोहरा पिछले लगभग 5 माह से अपनी दो बड़ी बहनों कविता तथा साक्षी के साथ यहां आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बघेलेवाला में प्रेम सारस्वत के मकान में किराए का कमरा लेकर महुआ खेड़ा गंज स्थित एक चिप्स फैक्ट्री में काम करती थी।
उत्तराखंड पुलिस के सीनियर IPS संजय गुंज्याल को BSF में मिली बड़ी जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि गुरुवार को जब काजल की दोनों बड़ी बहने कविता और साक्षी ड्यूटी पर गई हुई थी इसी दौरान कमरे में मौजूद काजल की बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूलता पाया गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका एक भाई तीन बहन है। बहनों में वह सबसे छोटी थी। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की तहरीर पुलिस को देने की बात कही है।
हल्द्वानी : UOU में फाइनल सेमेस्टर छोड़कर सभी कक्षाओं के छात्र होंगे प्रमोट
उत्तराखंड : नवोदय विद्यालय की परीक्षा तिथि घोषित, पढ़े पूरी अपडेट
उत्तराखंडं ब्रेकिंग : रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, खाना बना रही लड़की की मौत
Uttarakhand : शादीशुदा महिला का Facebook friend, लूट ली इज्जत, ले गया रूपये—गहने