सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित पाभै हाई स्कूल में पढ़ने वाले डूंगरा गांव के चार छात्रों पर आज सुबह स्कूल जाते समय ततैयों का हमला हो गया।
इस हमले में तीन छात्र-छात्राओं के साथ उन्हें बचाने पहुंचा एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में एक छात्रा की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना सुबह लगभग 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार, कक्षा 8 से 10 तक के छात्र-छात्राएं रोज की तरह पैदल स्कूल जा रहे थे। स्कूल से कुछ दूरी पहले सड़क किनारे एक पेड़ पर ततैयों का बड़ा छत्ता बना हुआ था। उसी समय उस पेड़ पर बैठे एक बाज ने छत्ते को चोंच से छेड़ दिया। इसके बाद अचानक गुस्साए ततैयों का झुंड निकल पड़ा और वहां मौजूद बच्चों पर टूट पड़ा।

छात्रा निशा की हालत गंभीर
हमले में 14 वर्षीय दिव्यांशु, 14 वर्षीय निशा और 13 वर्षीय अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के कमल सिंह बोहरा ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन ततैयों ने उन्हें भी डंक मार दिया। परिजनों ने तुरंत चारों घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुँचाया।
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमन आलम ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। तीन छात्रों और ग्रामीण की हालत सामान्य है, लेकिन छात्रा निशा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बाद अन्य छात्र-छात्राओं में दहशत फैल गई है और वे स्कूल जाने से डर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले उस पेड़ पर ततैयों का छत्ता कभी नहीं देखा, अगर पता होता तो इसकी सूचना वन विभाग को दे देते।
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में मौजूद ततैयों के ऐसे खतरनाक छत्तों की पहचान कर उन्हें हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

