—रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में जप यज्ञ शिविर संपन्न
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में आज़ादी के अमृत महोत्सव और स्वामी विवेकानंद के अल्मोड़ा आगमन की स्मृति में चल रहे विवेक उत्सव के तहत तीन दिवसीय जप यज्ञ शिविर संपन्न हो गया। इसमें ध्यान की बारीकियों से भक्तजन रूबरू हुए और आध्यात्मिक पाठ के साथ भजन संध्या में भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए।
शिविर के दूसरे दिन स्वामी राघवेंद्रानंद व स्वामी शुद्धिदानंद ने ध्यान पर विस्तृत व्याख्यान दिए। वहीं सुलक्षणा धमोरिकर, कंचन दिवाकर, अनंदा लांडे द्वारा आध्यात्मिक पाठ प्रस्तुत किया गया। भजन संध्या में प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका डॉ. सुभद्रा देसाई ने मधुर भजन पेश किए। जिसमें तबले पर शम्भूनाथ भट्टाचार्य, हारमोनियम पर गौरव बिष्ट ने संगत दी और अपूर्वा जोशी तानपुरा व वोकल सहायक रहीं।कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी सहित शहर के भक्तजन उपस्थित हुए।
शिविर के तीसरे दिन मंदिर में जप व ध्यान का अभ्यास हुआ। रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने स्वामी विवेकानंद के संकल्पों पर आधारित व्याख्यान दिया।। इसके बाद शिविर के प्रतिभागियों को उन स्थानों का दौरा कराया, जहां पर स्वामी विवेकानंद ने अपने चरण रखे थे। उन्होंने कर्बला स्थित विवेकानंद शिला, सिस्टर निवेदिता कॉटेज, लाला बद्री साह के घर में स्थित संग्रहालय व कसार देवी स्थित सारदा मठ आदि का भ्रमण किया। शिविर के अंतिम सेशन में जयंत गांगुली द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए। शिविर में संतों ने प्रतिभागियों ने अपनी आध्यात्मिक शंकाओं का समाधान किया।