Uttarakhand News: छह माह में बदल जाएगी जिला अस्पतालों की सूरत

—वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान व निर्देश—18 से 22 अप्रैल तक लगेंगे वृहद स्वास्थ्य मेले, समीक्षा कीसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रदेश में छह माह…


—वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान व निर्देश
—18 से 22 अप्रैल तक लगेंगे वृहद स्वास्थ्य मेले, समीक्षा की
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश में छह माह के भीतर जिला अस्पतालों एवं एक वर्ष के भीतर उप जिला चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों की सूरत बदल दी जाएगी। यह बात सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कही है। मंत्री प्रस्तावित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 18 से 22 अप्रैल, 2022 के मध्य प्रस्तावित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले की तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित क्षेत्रों के विधायकों व सांसदों से समन्वय स्थापित करके तिथियों का निर्धारण किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य के जिला मुख्यालयों, नगर निकायों एवं ब्लाकों में वृहद स्वास्थ्य मेलों का आयोजन होगा। मंत्री ने कहा कि सूबे में पहले चरण में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ़ एवं सुलभ बनाने के लिए छह माह के भीतर जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स रे मशीन, पैथोलाजी जांचें एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। दूसरे चरण में उप जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था सुधारने को कहा है। इसी क्रम में 16 एवं 17 अप्रैल को राज्यभर के हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टरों में योग एवं टेली कन्सल्टेशन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और आगामी 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों सहित जिला मुख्यालयों एवं नगर निकायों में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन होगा। मेलों में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये।


मंत्री ने कहा इन मेलों में सांसद, स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगर निकायों के अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख अपनी सुविधानुसार बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप जिलाधिकारियों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहेगी। डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य मेलों में स्थानीय लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ टेली कन्सल्टेशन, आयुष्मान भारत डिजीटल हेल्थ मिशन के तहत यूनिक हेल्थ आईडी उपलब्ध कराये जाएंगे और आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छह माह के भीतर जिला अस्पतालों एवं एक वर्ष के भीतर उप जिला चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों की सूरत बदल दी जाएगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को प्रथम चरण के अंतर्गत जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे मशीन, पैथालॉजी जांच की व्यवस्था करने तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों गाइकनोलॉजिस्ट, चाइल्ड स्पेशिलिस्ट, ऑर्थोपैडिक सर्जन, एनेस्थीसिया, डेनटिस्ट आदि की तैनाती के निर्देश दिये गये हैं।
डीएम के सीएमओ को निर्देश

अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने सीएमओ डॉ. आरसी पंत को निर्देश दिये कि बैठक आयोजित कर मेलों की तैयारियां पूर्ण की जाएं और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार—प्रसार हो। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य मेले में आवश्यकतानुसार स्टॉल लगाया जाये, ताकि स्वास्थ्य मेले में आने वाले लोगों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *