अल्मोड़ा: बंदरों व आवारा कुत्तों से उपजी समस्या की तरफ खींचा प्रशासन का ध्यान

👉 धारानौला क्षेत्र के लिए सिटी बस संचालित की जाए
👉 डे केयर सेंटर की बैठक में समस्याओं पर चर्चा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ नागरिकों की संस्था ‘डे केयर सेंटर’ ने फिर नगर में बंदरों व आवारा कुत्तों से उपजी समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा है और इस समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। इसके अलावा धारानौला क्षेत्र के लिए एक सिटी बस संचालित करने की मांग उठाई है। यह मांगें संगठन की आज पालिका सभागार में आयोजित साप्ताहिक बैठक के जरिये उठी।
बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और नगर में बंदरों व आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद पर चिंता दोहराई गई। ये बंदर आए दिन व्यापारियों व घरों में भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं और लोगों को काट रहे हैं। ऐसे ही आवारा कुत्तों के कुनबे बढ़ने से शहर में बड़ी दिक्कतें पैदा हो गई हैं। बैठक के जरिये पुरजोर मांग उठाई गई कि इस समस्या से वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों, महिलाओं व व्यापारियों को निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इसके अलावा धारानौला क्षेत्र के लिए भी एक सिटी बस संचालित कराने की मांग उठाइ। बैठक में यह बात उठाई गई कि नगरपालिका में जिला अधिकारी द्वारा पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए एक काउंटर स्थापित किया गया है, ताकि उन्हें दूर स्थित कोषागार के चक्कर नहीं लगाने पड़ें, किंतु शिकायत ये है कि वर्तमान में ये जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में पेंशनरों परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी क्रम में मांग उठी कि नगरपालिका में स्थापित काउंटर से जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की व्यवस्था बहाल की जाय। बैठक के अंत में आगामी 02 अक्टूबर को होने वाले सीनियर सिटीजन डे की तैयारी पर चर्चा हुई।