सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर पुलिस सत्यापन के साथ ही बिना सत्यापन किराएदार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में सल्ट थाना अंतर्गत 04 मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सल्ट थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने 05-05 हजार रुपये का अर्थदंड ठोका है।
थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद ने बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कार्यवाही की गई। इसी दौरान चार मकानों में ऐसे बाहरी किराएदार पाए गए, जिनका मकान मालिक ने सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने क्वैराला सल्ट में इन 04 मकान मालिकोें दर्शन सिंह पुत्र मदन सिंह, दयाकृष्ण पुत्र प्रेम बल्लभ, दलीप सिंह पुत्र दान सिंह व प्रवीण कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए धारा 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान काटा। जिसमें प्रत्येक को 05-05 हजार रुपये का अर्थदंड ठोकते हुए कुल 20 हजार रुपये अर्थदंड जमा करवाया। इसके साथ ही पुलिस ने थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो के सत्यापन के संबंध में लोगांे को जागरूक किया।