सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
शनिवार को तड़के नगर के सघनतम मीना बाजार में आग लगने के कारण 10 दुकाने राख हो गई। इस अग्निकांड से कम्पयूटर और मोबाइल सहित बहुत सा कीमती सामान खत्म हो गया। इस हादसे के कारण दुकानदारों को लगभग एक करोड़ रुपए की क्षति होने का अंदेशा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तड़के लगभग 3:20 पर यहां मीना बाजार में भीषण आग लग गई, जिससे 10 दुकानें पूरी तरह राख हो गई। अग्निकांड में मनोज कुमार की ऑटो वर्कशॉप, प्रकाश की कम्युनिकेशन और मोबाइल की दुकान, सोबन सिंह की सब्जी की दुकान, माहरा फास्ट फूड, स्पर्धा टी स्टाल, बबलूहेयर सैलून, अजीत मोबाइल और कंप्यूटर सेंटर, फेन टेलर, पप्पू हेयर कटिंग सलून तथा इकबाल की साइकिल सेल और मोबाइल की दुकान राख हो गई।
दुकानदारों के अनुसार अजीत मोबाइल एंड कंप्यूटर सेंटर मैं लगभग 20 लाख तथा इकबाल साइकिल की दुकान में तकरीबन 15 लाख का सामान नष्ट हुआ है अन्य दुकानदारों को भी लाखों की क्षति पहुंची है। एमके ऑटो वर्कशॉप में मरम्मत के लिए रखी गई स्कूटी और बाइक भी जल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह लगभग 3:20 पर आग लगी इसके तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गई। अग्निशमन दस्ते के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए किंतु कुछ देर बाद वाहन में पानी खत्म हो जाने के कारण कुछ देर अग्निशमन वाहन को विलम्ब हो गया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
उत्तराखंड : कैबिनेट की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, DA पर 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी
इस संबंध में कोतवाली पुलिस अभी तक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस के अनुसार दुकानदारों ने नुकसान का पूरा विवरण अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है, नुकसान का विवरण एकत्र किया जा रहा है। बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा है हालांकि जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी और उपाध्यक्ष दीपक पंत ने कहा कि अग्निकांड में प्रभावित दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। कई परिवारों की आजीविका का एकमात्र साधन यही था। अग्निकांड के कारण दुकान दुकानदार सड़कों पर आ गए हैं। प्रभावित दुकानदारों को मदद दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
हल्द्वानी : अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर 15 दिन यातायात रहेगा प्रतिबंधित, डीएम ने दिए ये निर्देश