Almora Breaking: दस मिनट लेट हुए, तो हो जाएंगे परीक्षा से वंचित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासंघ लोक सेवा आयोग की 5 जून 2022 को होने वाली परीक्षा में मोबाइल व संवेदनशील सामग्री प्रतिबंधित रहेगी और यदि कोई परीक्षार्थी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
संघ लोक सेवा आयोग की 5 जून 2022 को होने वाली परीक्षा में मोबाइल व संवेदनशील सामग्री प्रतिबंधित रहेगी और यदि कोई परीक्षार्थी 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंचा, तो इसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकता।

जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 5 जून को आयोजित की जा रही सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा, 2022 अल्मोड़ा में 12 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। जिनमें में 10 केंद्र अल्मोड़ा नगर व 2 केंद्र रानीखेत शहर में हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रश्नपत्र प्रातः 09:30 से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय प्रश्नपत्र दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। समस्त अभ्यर्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप में प्रवेश कर लें। इस समयावधि के पश्चात् आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र में मोबाईल आदि संवेदनशील सामग्री प्रतिबन्धित है। यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास मोबाईल आदि संवेदनशील सामग्री पायी जायेगी, तो उसे भविष्य में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *