HomeUttarakhandNainitalएक और हादसा - कालाढूंगी के पास टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, दस पर्यटक...

एक और हादसा – कालाढूंगी के पास टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, दस पर्यटक घायल

हल्द्वानी। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, बीते दिन बुधवार को ही टिहरी जिले में बोलेरो वाहन हादसे का शिकार हुआ था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी थी। आज गुरुवार को कालाढूंगी क्षेत्र के लाल मठिया बैंड पर टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई की और पलट गया जिसमें सवार 10 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गई।

कालाढूंगी के पास टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह टेंपो ट्रैवलर वाहन संख्या RJ02TA2553 नैनीताल से हरिद्वार जा रहा था कि कालाढूंगी क्षेत्र के लाल मठिया बैंड के पास अचानक वाहन का ब्रेक फैल हो गया। जिस कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से खाई की और पलट गया। इस हादसे में दस पर्यटक गम्भीर रूप से घायल हो गये।

सभी घायल हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर किसी तरफ से सभी को बाहर निकाला और हादसे में घायल सभी पर्यटकों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से सभी घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जाती है। सभी पर्यटक नागपुर के बताये जा रहे है।

थाना प्रभारी राजवीर सिंह नेगी ने बताया, घटना की सूचना मिलने के बाद वह मौके पहुंचे और सभी लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। प्रथम दृष्टया टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल होना बताया जाता है। जिससे वह अनियंत्रित हो गया। पुलिस घटना को लेकर के जांच में जुटी है।

कैटरीना, दीपिका को पीछे छोड़, तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर बनाया नया रिकॉर्ड

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments