नैनीताल समाचार | नैनीताल जिले के कालाढूंगी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां घटगड़ के पास एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट। वाहन में 22 लोग सवार थे, जिसमें से दो युवतियों की वाहन के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
कालाढूंगी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज रविवार शाम 05:50 बजे करीब कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगड़ के पास एक टेंपो ट्रैवलर UP-16-ET-6080 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू कर सभी 22 लोगों को सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया। जहां उपचार के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल है।
मौके पर मौजूद रहे एसपी क्राइम/ ट्रैफिक ने डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत 21 लोगों का दल बीते शनिवार को नैनीताल घूमने आया था। जिसमें 14 लड़के और 7 लड़कियां व 1 चालक शामिल था। रविवार को वापस लौटते समय 05:50 बजे करीब घटगड़ के पास यह हादसा हो गया। चालक उमेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पलटी।
इस हादसे में 28 वर्षीय सयोनी दुबे और 23 वर्षीय जया शाक्या की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह से कुचल गए। पुलिस ने गाड़ी काट कर शव बाहर निकले। शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि शिखा, अभिरोम, छवि, प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर, प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार(चालक) घायल है।
एसओ नंदन रावत ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।