शंखनाद : तहसील वापसी, मशाल जुलूस 06 को, भागीदारी का आह्वान

तहसील वापसी, मल्ला महल : तहसील को पूर्ववत मल्ला महल में स्थापित करने की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में मंगलवार 06 दिसंबर को नगर क्षेत्र में नंदादेवी मंदिर परिसर विशाल मशाल जलूस निकाला जायेगा।

⏩ शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैया, पहुंची बड़ी ठेस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

तहसील को पूर्ववत मल्ला महल में स्थापित करने की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में मंगलवार 06 दिसंबर को नगर क्षेत्र में नंदादेवी मंदिर परिसर विशाल मशाल जलूस निकाला जायेगा। जिसमें नगर के तमाम जन संगठन शिरकत करेंगे। व्यापार मंडल ने तमाम व्यापारियों, जन संगठनों व आम नागरिकों से जुलूस में शिरकत करने का आह्वान किया है।

नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि सभी सामाजिक संगठन मंगलवार 06 दिसंबर को तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने को लेकर मशाल जुलूस निकालेंगे। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैया से संगठन को बहुत ठेस लगी है।

सुशील साह ने कहा कि जनहित और जनता को हो रही परेशानी को भी अनदेखा किया जा रहा है। 200 साल पुरानी तहसील भी यहां का इतिहास है। प्राचीन बाजार, प्राचीन तहसील (कचहरी) इन सभी से अल्मोड़ा का इतिहास रहा है ना कि नवीन कलेक्ट्रेट से। जनता की आवाज को अनदेखा किया जा रहा है। मुख्य मंत्री से मुलाकात के बाद जिलाधिकारी के आश्वाशन के बाद धरना स्थगित किया गया था कि शांतिपूर्वक जनहित में सरकार निर्णय लेगी।

उन्होंने कहा कि अब यह लगने लगा है कि सब आश्वाशन झूठे थे। सिर्फ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाना ही उद्देश्य था। नगर व्यापार मंडल जनहित के इस मुद्दे में पीछे नहीं हटेगा और आगे भी यह मांग रहेगी। जिसके तहत मशाल जुलूस निकाला जाएगा। उन्होंने सभी से जनहित के इस मुद्दे में मंगलवार को शाम 5.30 बजे नंदा देवी प्रागंण में पहुंचने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *