Almora Breaking: मल्ला महल से विदा हुए तहसील व एसडीएम दफ्तर

—नये कलेक्ट्रेट में हुए शिफ्ट, आज से नई जगह से संचालित होगा कामसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआखिरकार ऐतिहासिक मल्ला महल (पुराना कलेक्ट्रेट परिसर) से डीएम कार्यालय के…




—नये कलेक्ट्रेट में हुए शिफ्ट, आज से नई जगह से संचालित होगा काम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आखिरकार ऐतिहासिक मल्ला महल (पुराना कलेक्ट्रेट परिसर) से डीएम कार्यालय के बाद अब उप जिलाधिकारी कार्यालय और तहसील कार्यालय भी विदा हो गए हैं। ये कार्यालय पांडेखोला में नवनिर्मित कलेक्ट्रेट परिसर में शिफ्ट हो गए हैं। आज मंगलवार से इन कार्यालयों के सभी पटलों के कार्य नवीन कलेक्ट्रेट भवन से ही संपादित होंगे।

उप जिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि उप जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा एवं तहसीलदार कार्यालय अल्मोड़ा के समस्त पटलों का कार्य आज 24 मई 2022 से नवीन कलेक्ट्रेट परिसर से संपादित किए जाएंगे। मालूम हो कि अब तक इन कार्यालयों का कार्य कचहरी बाजार मल्ला महल से संचालित हो रहा था।

यह भी पढ़िये — जनता यहां, कलेक्ट्रेट वहां : जन हित की सोची होती तो पांडेखोला शिफ्ट नहीं होते कार्यालय


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *