टिहरी, 22 अगस्त। खाद्यान्न सामग्री लेकर आ रहा वाहन यूटिलिटी के नीचे दबने से हरिद्वार निवासी एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। इससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और नई टिहरी क्षेत्र में जबर्दस्त शोक की लहर फैल गई। शनिवार को शोक में नई टिहरी में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी गुड्डू विश्नोई (48 साल) पुत्र अमीचंद और उनके मौसा सतपाल (50 साल) पुत्र मनसा राम हाल निवासी गुरूकुल नारसन हरिद्वार यूटिलिटी वाहन से नई टिहरी आ रहे थे। वाहन में ऋषिकेश से खाद्यान्न सामग्री लेकर नई टिहरी की ओर आ रहे थे। वाहन व्यापारी गुड्डू स्वयं चला रहा था। गत शुक्रवार देर रात रास्ते में वाहन का टायर पंचर हुआ, तो टायर बदलने के लिए जैक लगाया और इसके लिए गुड्डू वाहन के नीचे गया था। इतने में जैक फिसल गया और गुड्डू वाहन के नीचे दब गया। सूचना मिलते ही पुलिस व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बमुश्किल उसे बाहर निकालकर नरेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि गुड्डू नई टिहरी में टैंट हाउस चलाता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक मूलरूप से नगिना धामपुर, जिला बिजनौर यूपी का निवासी बताया गया है, जो अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया।
दर्दनाक: वाहन के नीचे दबकर व्यापारी की मौत, शोक की लहर
टिहरी, 22 अगस्त। खाद्यान्न सामग्री लेकर आ रहा वाहन यूटिलिटी के नीचे दबने से हरिद्वार निवासी एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। इससे मृतक…