रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक युवक के खिलाफ किशोरी को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष एलएम जोशी ने बताया कि 2 सितंबर को राजा कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुत्री के अगवा कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी के पिता ने पड़ोस में रहने वाला रोहित गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र हरीश पर पुत्री को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने किशोरी को युवक समेत दक्ष चौक के पास से पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है। आरोपी यूपी के जिला शाहजहांपुर के थाना गडियारंगीन के ग्राम खमरिया का निवासी है। यहां पर किराये पर रहता है। टीम में एसआई विजय कुमार,राकेश खेतवाल,इमरान अंसारी आदि शामिल थे।